बेहद गंदा कॉमेंट किया ऐक्ट्रेस काम्या पंजाबी पर

ऐक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने दिल्ली वाले प्रेमी शलभ डांग से शादी करने वाली हैं। उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अगले साल के शुरू में ही दोनों शादी करने वाले हैं। इन बातों का खुलासा काम्या पंजाबी ने खुद किया था।

काम्या इन दिनों शलभ डांग के साथ कई तस्वीरें शेयर कर कर रही हैं। शलभ भी काम्या के साथ तस्वीर शेयर करते हैं। दोनों तस्वीरों बेहद खुश दिखते हैं। हाल ही में शलभ ने काम्या के साथ एक तस्वीर शेयर की। जिस पर एक आदमी ने भद्दा कॉमेंट किया। ट्विटर पर रोमिल स्कॉड ऐंड एंटी शुक्ला हैंडल से किया गया यह कॉमेंट बेहद भद्दा है। यह इतना भद्दा है कि कि हम यहां लिख भी नहीं सकते हैं।

काम्या इतनी आहत हुईं कि उन्होंने उसका स्क्रीनशॉट लेकर करारा जवाब दिया है। काम्या ने लिखा है कि 'क्या आपके पास इस सज्जन के लिए कोई शब्द है? लगता है कि इनकी मां ने इन्हें बेच दिया था, उसी का फ्रस्ट्रेशन यहां निकाल रहे हैं।'

सिर्फ काम्या ने ही नहीं, शलभ डांग ने भी इस यूजर्स की ट्विटर पर क्लास लागई है। शलभ डांग ने उसे चुनौती देते हुए लिखा है कि 'अगर हिम्मत है तुम अपनी असली तस्वीर लगाओ। आखिर किसी महिला और उसके मासूम बच्ची के बारे में ऐसे शब्द लिखने का अधिकार तुम्हें किसने दिया। तुम्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है।'

Source: National