राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शॉल-श्रीफल भेंट कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ

भोपाल : राज्यपाल श्री लालजी टंडन सेआज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री टंडन ने श्री कमल नाथ को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मनित किया।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री टंडन ने मुख्यमंत्री के प्रवास पर होने के कारण उन्हें दूरभाष पर जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की थी। मुख्यमंत्री प्रवास से लौटने के बाद राज्यपाल से सौजन्य भेंट करने राजभवन पहुंचे थे।