300 किमी दूर बैठा दुश्मन होगा तबाह, दो पृथ्वी मिसाइलों का सफल परीक्षण

 
नई दिल्ली 

भारत ने दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि-परीक्षण किया है. यह सफल परीक्षण ओडिशा के तट से किया गया. स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा 300 किमी दूर तक मार करने वाली इन मिसाइलों का परीक्षण किया.

इससे पहले भारत ने 16 नवंबर को ही अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण ओडिशा के डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक किया था. यह विविधतापूर्ण मिसाइल सतह से सतह पर प्रहार करने की क्षमता रखती है और मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल है.

इससे पहले भी बीते साल देश में निर्मित और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम तथा 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल रात्रि परीक्षण किया गया था.

पृथ्वी-2 मिसाइल 500-1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं. भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भी ओडिशा तट के पास भी परीक्षण किया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक थी.

Source: National