105 की उम्र में अम्‍मा ने दिया चौथी का एग्‍जाम!

कोल्‍लम
केरल की के ऊपर महज 8 साल की उम्र में अपने भाई-बहनों की जिम्‍मेदारी न आती तो वह आज से 97 साल पहले चौथी कक्षा पास कर गई होतीं। लेकिन कहावत है न कि देर आए पर दुरुस्‍त आए, अब 105 साल की उम्र में चौथी कक्षा की परीक्षा देने वाली भागीरथी अम्‍मा शायद दुनिया की बन चुकी हैं।

पर किस्‍मत को शायद यही मंजूर था, मंगलवार को भागीरथी अम्‍मा ने चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा दी। इसके लिए उनकी कभी न हारने वाली हिम्‍मत, पढ़ने की जबर्दस्‍त ललक के अलावा के प्रयास जिम्‍मेदार है। मंगलवार को जब वह अपनी परीक्षा देने आईं तो समाज के गणमान्‍य लोगों ने अपने हाथों से उन्‍हें प्रश्‍नपत्र दिया।

पति की मृत्‍यु के बाद बच्‍चों को अकेले पाला
भागीरथी अम्‍मा के पति की 70 साल पहले मृत्‍यु हो चुकी है। उस समय उन्‍हें अपनी चार बेटियों और दो बेटों का पालन पोषण करना पड़ा। इन परिस्थितियों की वजह से उनकी फिर से स्‍कूल जाने की उनकी इच्‍छा दबी ही रही।

आज भी तेज हैं नजरें और याददाश्‍तसाक्षरता मिशन में अहम भूमिका निभाने वाले केबी वसंत कुमार ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, ‘बहुत कम उम्र में उनकी मां की मृत्‍यु हो गई थी इसलिए छोटे भाई बहनों की जिम्‍मेदारी उन्‍हें ही उठाने के लिए उन्‍हें स्‍कूल छोड़ना पड़ा। आज भले ही उनकी उम्र 100 के पार है लेकिन उनकी दृष्टि, सुनने की शक्ति और याददाश्‍त अच्‍छी है।’

Source: International