शाहरुख खान अप्रैल 2020 से शुरू करेंगे राजकुमार हिरानी के साथ शूटिंग?

‘जीरो’ की रिलीज को करीब एक साल हो रहे हैं लेकिन अब तक ने अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा नहीं की है। उम्‍मीद की जा रही थी कि वह अपने जन्‍मदिन के मौके पर यानी 2 नवंबर को अपनी अपकमिंग फिल्‍म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

हालांकि, उस दिन शाहरुख ने कहा था कि 2020 में उनकी फिल्‍म रिलीज होगी। बीते कई दिनों से किंग खान के कई डायरेक्‍टर्स के साथ काम करने की चर्चा है जिनमें राजकुमार हिरानी, ऐटली और अली अब्‍बास जफर जैसे निर्देशक शामिल हैं।

इस बीच एक लेटेस्‍ट रिपोर्ट की मानें तो कि हिरानी के साथ शाहरुख फिल्‍म करने जा रहे हैं जो कि अप्रैल 2020 में फ्लोर पर जाएगी। सूत्र के मुताबिक, ‘शाहरुख को तीनों की कहानियां पसंद आई हैं और वह एक-एक कर सभी में काम करेंगे। राजकुमार हिरानी ने अप्रैल 2020 से शाहरुख के साथ डेट्स लॉक कर ली हैं। अगर सबकुछ ठीक होता है तो अगले साल यह बड़ी रिलीज होगी।’

बता दें, राजकुमार हिरानी की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘मुन्‍ना भाई एम.बी.बी.एस.’ के लिए शाहरुख की पहली चॉइस थे। हालांकि, उन्‍होंने इस ऑफर को रिजेक्‍ट कर दिया। कहा तो यह भी जाता है कि हिरानी की ‘3 इडियट्स’ के लिए भी शाहरुख को अप्रोच किया गया था।

Source: Entertainment