IFFI 2019 का भव्य आगाज, अमिताभ बोले, मैं रजनीकांत की सलाह नहीं मानता

पणजी:
बुधवार की शाम सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बाबुल सुप्रियो, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियदर्शन और प्रसून जोशी को मंच पर आमंत्रित किया गया। तमाम गणमान्य लोगों के साथ बिग बी और रजनीकांत ने दीप प्रज्वलित कर एशिया के सबसे बड़े भारत के 50 वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज किया।

करण जौहर ने की शो की मेजबानी
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रस्तोता के रूप में लोगों का अभिवादन किया। के आगाज के मौके पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर परिकर को एक बेहद खास विडियो द्वारा उनके अनोखे और प्रेरक सफर को दिखाते हुए विनम्र श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मनोहर परिकर ने 2004 में वादा किया था कि इफ्फी को गोवा में स्थाई रूप से ले आएंगे और आज 15 सालों से भारत का के पणजी में अपनी जगह बना चुका है।’

शंकर महादेवन के फ्यूजन संगीत ने जीता सबका दिल
प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर गोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 के उद्घाटन समारोह में मशहूर गायक और म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन और उनकी टीम ने शानदार और जानदार लाइव परफॉमेंस में गणेश वंदना की और उसके बाद फ्यूजन संगीत से लोगों का मन मोह लिया। शंकर महादेवन के परफॉर्मेंस के बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सहित पूरे सभागार के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से उनका सम्मान किया।

भारत में अब फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो होगा
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘शंकर महादेवन के इतने शानदार परफॉर्मेंस के बाद कोई भाषण करना ठीक नहीं। इफ्फी का यह महोत्सव मनोहर परिकर को श्रद्धांजली हैं। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और तमाम विदेशी मेहमानों का सम्मान और स्वागत है गोवा में। फिल्मों के माध्यम से समाज और लोगों की सोच में अंतर किया जा सकता है। दुनिया भर के बिजनस मैन भारत में फिल्म बिजनस का आदान-प्रदान करें।’

जावड़ेकर आगे कहते हैं, ‘भारत में अब फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो होगा, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए सुविधा जनक होगा। गोवा आर्टिस्टों ने एक फिल्म बनाई है, जो खास तौर पर दिव्यांगों के जीवन पर है, फिल्म का नाम है दृष्टिबाधित, यह फिल्म इस महोत्सव में खास फिल्म है। इस फिल्म को युवाओं ने बनाया है, युवाओं को बधाई।’

रशिया की सरकार देगी 40% की छूट
इस बार इफ्फी की फोकस कंट्री रशिया है, रशिया से भारत आईं मरिया लेमशेवा ने कहा, ‘इफ्फी 2019 में रशिया को फॉक्स कंट्री बनाने के लिए शुक्रिया। रशिया की सरकार आपको आमंत्रित करती है, आप फिल्में बनाएं, आपको 40% की छूट दी जाएगी, हम मिलकर भी फिल्म बना सकते हैं। हम भारत से प्यार करते हैं। हम भारत के साथ मिलकर साझेदारी में फिल्म बनाना चाहते हैं। रशिया में भी फिल्म मेकिंग में विकास हो रहा है, पिछले कई सालों में हमने हर जॉनर की फिल्में बनाई हैं। हमारी फिल्में अब दुनिया भर के फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित भी की जा रही हैं।’

इजाबेल हप्पर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इफ्फी 2019 के मंच पर विख्यात फ्रेंच अभिनेत्री इजाबेल हप्पर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

रजनीकांत को ‘आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड’
‘आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। रजनीकांत को यह सम्मान अमिताभ बच्चन के हाथों दिया गया।
रजनीकांत को यह पुरस्‍कार स‍िनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया है। सम्मान मिलने के बाद रजनीकांत ने कहा, ‘सभी का अभिवादन, अमिताभ बच्चन मेरे प्रेरणा हैं, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, यह सम्मान मैं अपने निर्देशक, निर्माताओं, टेक्निशन और फैंस को डेडिकेट करता हूं।’

शंकर महादेवन ने फिर जमाया रंग शंकर महादेवन ने एक बार फिर से स्टेज में रंग जमाया और इस बार महादेवन ने गांधीजी के सबसे पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन को….’ और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परफॉर्मेंस के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने शंकर महादेवन का सम्मान किया।

अमिताभ बोले, पहली बार नहीं आया हूं इफ्फी में
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है कि मैं यहां हूं और मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फिल्में हमेशा हमारे सामाजिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं और इफ्फी का मंच हमें मिलने और साथ निभाने का मौका देता है।’

अमिताभ बोले, रजनीकांत सलाह देते हैं, लेकिन मैं नहीं मानता अमिताभ बच्चन को विशेष सम्मान से नवाजा गया इस मौके पर बच्चन ने कहा, ‘सभी गणमान्य लोगों, देवियों और सज्जनों आपके इस सम्मान और अवॉर्ड के लिए धन्यवाद। माता-पिता का आशीर्वाद रहा है, इस सफर में कई निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं, संगीतकारों का योगदान रहा है, जिसकी वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं, लेकिन सबसे ज्यादा आभार जनता का है। जनता का यह ऋण कभी नहीं उतार पाऊंगा, शायद मैं उतारना भी नहीं चाहता। भारत सरकार और गोवा सरकार का धन्यवाद। रजनीकांतजी को मैं अपने परिवार का सदस्य समझता हूं। यह अलग बात है कि हम एक-दूसरे को सलाह देते रहते हैं, भले हम सलाह मानें या न मानें। रजनीकांत बेहद हंबल व्यक्तित्व के धनी हैं, अतुल्य व्यक्तित्व, जो सदैव इंस्पायर करते हैं।’

Source: Entertainment