सुष्मिता सेन के बर्थडे पर रोहमन ने उन्हें छत पर दिया बड़ा ही खूबसूरत सरप्राइज़

बॉलिविड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कल 19 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का एक रोमांटिक पोस्ट काफी चर्चा में रहा। इसको अलावा रोहमन ने सुष्मिता को बर्थडे पर बड़ा ही खूबसूरत सरप्राइज़ भी दिया, जिसके कई विडियोज़ ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए।

रोहमन ने सुष्मिता के इस बर्थडे को बेहद खास बना दिया, जिसे देख वह खुशी से फूले नहीं समा रही थीं। उन्हों यह विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस सरप्राइज़ का उन्हें जरा भी आइडिया नहीं लगा, क्योंकि घर के सभी लोग काफी अच्छी तरह से ऐक्टिंग कर रहे थे। दरअसल रोहमन ने सुष्मिता के बर्थडे पर पूरा छत बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया था। लाइटों से सजे छत के बीच एक टेंट लगा था, जिसमें ढेर सारे बलून और केक भी रखा गया था।

सुष्मिता के लिए उनकी बेटियों अलिशा और रिनी के अलावा घर के सभी लोगों ने ढेर सारे मेसेजेज हैंग कर रखे थे, जिसे पढ़कर बेहद खुश होती दिखीं वह। इन सबके अलावा उन्हें सरप्राइज़ में मिला एक प्यारा सा पपी भी और इस विडियो में वह भी नजर आ रहा है। एकसाथ पोस्ट किए गए इन चारों विडियो में सुष्मिता इन पलों को अपने घरवालों के साथ इंजॉय करती दिख रही हैं।

रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता को बर्थडे विश करते हुए खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसमें वह झील के किनारे बैठी हैं। उन्होंने लिखा, ‘जैसे उगता सूरज दुनिया में रोशनी लाता है, तुम मेरे जीवन में रोशनी लाई हो!! सच कहूं, इस खास दिन मैं तुम्हारे बारे में पैराग्राफ लिखना चाहता था लेकिन जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मैं वैसे ही अवाक सा और निशब्द हो जाता हूं जैसा मैं तब हो गया था जब तुम यहां बैठी थी और मैं तुम्हारी तस्वीर ले रहा था!! जीवन के हर दिन तुम्हारी वजह से मैं और बेहतर इंसान बनना चाहता हूं। अब इससे ज्यादा खुदा से और क्या मांगू, उसने तो पूरी कायनात से मुझे नवाजा है। हैपी बर्थडे माई जान’।

Source: Entertainment