केजरीवाल ने अमित शाह को एक ही दिन में दो बार बहस के लिए ललकारा!

नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रति लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं लेकिन अब उन्होंने अपना रुख बेहद आक्रामक कर लिया है. इसी के तहत उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को एक ही दिन में दो बार बहस के लिए ललकारा. अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले अमित शाह को उनके रामलीला मैदान में केजरीवाल पर ही दिए बयान पर चुनौती देते हुए ललकारा और ट्वीट कर कहा, ‘अमित शाह जी, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए. मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया. मैं आपको चैलेंज देता हूं. आइए इसी रामलीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए-दिल्ली की सारी जनता के सामने.’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी, इन चार वर्षों में आपने दिल्ली के लोगों के लिए कितने काम किए हैं? आपका बस एक ही मंत्र है झूठ बोलना, जोर से बोलना और बार-बार बोलना, मगर इसके आधार पर दिल्ली का विकास नहीं हो सकता, आज दिल्ली का विकास रास्ते से भटक गया है.’

इसके बाद रविवार रात को केजरीवाल ने अमित शाह को एक बार फिर बहस के लिए ललकारा. हालांकि इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को मई 2014 में एक ट्वीट के लिए ललकारा जिसमें अमित शाह ने कहा था, ‘अगर अरविंद केजरीवाल 16 मई के बाद भी राजनीति में बने रहते हैं तो मैं उनकी बहस करने की इच्छा भी जरूर पूरी करूंगा.’