अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ” पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा को कास्ट किया गया था। हालांकि हाल में खबर आई कि कृति पहले शेड्यूल की शूटिंग के बाद इस फिल्म को छोड़ दिया है। अब फिल्म के लिए नई हिरोइन को ढूंढा जा रहा है।
इसके बाद खबर आ रही थी कि मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे से कृति खरबंदा वाले रोल के लिए बात हो रही थी। अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मौनी या अंकिता नहीं बल्कि इस किरदार को निभाने जा रही हैं। क्रिस्टल डिसूजा टेलिविजन की जानी-मानी ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘एक नई पहचान’ और ‘ब्रह्मराक्षस’ जैसे पॉप्युलर सीरियल में काम कर चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि क्रिस्टल डिसूजा ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और अब उन्हें यह रोल मिल चुका है। बता दें कि कहा जा रहा था कि कृति को फिल्म में शायद कुछ इंटिमेट सीन करने पर आपत्ति थी जिसके बाद उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्टर किया है और यह अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।
Source: Entertainment