आव्हाड ने अजय देवगन-सैफ अली खान स्टारर फिल्म के मेकर्स से फिल्म के ट्रेलर में कई बदलाव करने के लिए कहा है। बता दें, फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
आव्हाड ने ‘तान्हाजी’ के पर आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्म में इतिहास को गलत तरह और अनैतिक रूप से पेश किया है। यही नहीं, मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे को भी गलत तरीके से दिखाया गया है।
आव्हाड ने ट्वीट किया, ‘ओम राउत, मैंने ट्रेलर देखा और आपको इसमें कुछ बदलाव करने जी जरूरत है। अगर ये बदलाव तुरंत नहीं किए गए तो मैं फिल्म के खिलाफ ऐक्शन लूंगा। अगर मेकर्स मेरी डिमांड को धमकी के रूप में लेते हैं तो ले सकते हैं।’
इससे पहले संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर डायरेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा। ब्रिगेड ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि फिल्म में भगवा झंडे पर ओम का चिह्न दिखाकर जानबूझकर शिवाजी की धर्मनिरपेक्ष छवि को खत्म करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा काजोल के डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई गई है जो फिल्म में सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभा रही हैं।
ब्रिगेड ने फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की डिमांड की है। बता दें, फिल्म मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सेनापति भी थे। ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को 3डी में रिलीज होगी।
Source: Entertainment