हाल में , और की फिल्म ” का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म की टीम इसके प्रमोशन में जुट गई है। इस बीच अर्जुन ने अपनी इस फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फिल्म में अर्जुन सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सदाशिव राव भाऊ बनाम अहमद शाह अब्दाली। 6 दिसंबर को पानीपत की इस ऐतिहासिक लड़ाई के गवाह बनें।’
बता दें कि फिल्म में संजय दत्त अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसी दिन कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की ‘पति पत्नी और वो’ भी रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment