मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने अपने इस दूसरे बेटे के जन्म की तारीख तय कर ली है और उन्होंने 27 दिसम्बर को ही अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया है, क्योंकि इसी दिन सलमान खान का भी बर्थडे है। इससे पहले अर्पिता को एक बेटा आहिल है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था।
बता दें कि अगले महीने सलमान 54 के हो जाएंगे और अब से वह अपने घर के सबसे छोटे सदस्य के साथ अपना बर्थडे शेयर करते दिखेंगे। अर्पिता और आयुष सलमान के बहुत करीब हैं और इसी वजह से वे चाहते हैं कि उनका यह बच्चा भी ऐक्टर के बर्थडे पर ही हो।
दिसम्बर का महीना खान फैमिली के लिए केवल पर्सनल लेवल पर ही नहीं बल्कि प्रफेशनल लेवल पर भी खास होनेवाला है। सलमान के बर्थडे से एक वीक पहले उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान अपना युवा अवतार में दिखेंगे और कहानी फ्लैशबैक में चलेगी, जिसमें वह महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। सई के किरदार का नाम रज्जो है, जिसमें बाद में सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी।
खबर है कि सलमान अपना बर्थडे कर्जत वाले फार्महाउस पर सेलिब्रेट करेंगे, जिसके लिए कुछ स्पेशल प्लान्स भी तैयार हैं।
Source: Entertainment