अंडमान: सेना ने किया गर्भवती महिला का रेस्क्यू

नई दिल्ली
इंडियन नेवी ने रिलीफ ऑपरेशन कर अंडमान के एक गांव से गर्भवती महिला को आपातकाल की स्थिति में रेस्क्यू किया। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप के इस इलाके तक पहुंचना भी एक मुश्किल काम है।

डेरिंग विलेज तक छोटी बोट से ही पहुंचा जा सकता है। ऐसी बोट जो कम गहरे पानी में भी चल सकती है। एक महिला की मेडिकल इमर्जेंसी की जानकारी मिलने पर नेवी ने कमरोटा आइलैंड के नेवल बेस आईएनएस कारदीप से एक फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (FIC) भेजा।

यह छोटी बोट होती हैं जो तट के पास के इलाकों में बिना समंदर में ज्यादा अंदर तक जाए वहां की निगरानी रखने का काम करती है। ये बहुत फास्ट जा सकती है। महिला ने इसी बोट यानी FIC में ही बच्चे को जन्म दिया। बाद में उन्हें कामरोटा में कम्युनिटी सेंटर में ऐडमिट कराया गया। मां और बच्ची दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं।

Source: National