किसने की पानी जांच, पासवान ने AK को बताया

नई दिल्ली
केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने झूठ फैलाने के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पानी के गुणवत्ता की जांच उन्होंने नहीं की, बल्कि यह बीआईएस ने की है। उन्होंने कहा, ‘मैं क्वॉलिटी चेक नहीं की है। यह देश के प्रतिष्ठित संस्थान ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) ने किया है। इसने यह बताया है कि दिल्ली का पानी मानकों पर खरा नहीं उतरा है।’

उल्लेखनीय है कि 23 राज्यों की राजधानियों में दिल्ली का पानी गुणवत्ता के मानकों पर सबसे खराब पाया गया। यह 11 मानकों पर खरा नहीं उतर पाया। रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर हमलावर है।

बुधवार को बुराड़ी से आप विधायक ने दावा किया था कि दिल्ली के पानी की जांच के लिए जो नमूने दिए गए, उनमें से एक राम विलास की पार्टी के एक पदाधिकारी के घर का था। इस दावे के हवाले से केजरीवाल ने पासवान पर आरोप लगाया कि वह अपने लोगों के घर से नमूने भेज जनता के मन में डर पैदा कर रहे हैं।

उधर, गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इन नेताओं ने हाथों में पानी का सैंपल ले रखा था। इस प्रदर्शन में बीजेपी विधायक विजेंदर गोयल भी शामिल थे। उन्होंने हाथ में बैनर ले रखा था जिसमें लिखा था, ‘दिल्ली को जो पिला रहे हो जहरीला पानी, मुख्यमंत्री जी जरा आप भी चखो उसका स्वाद।’

Source: National