India vs Bangladesh: रविचंद्रन अश्विन ने की बाएं हाथ से गेंदबाजी

कोलकाता
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लगातार अपने तरकश में नए तीर जमा करने की कोशिश करते रहते हैं। कभी बैक ऑफ द हैंड, कभी कैरम बॉल और कभी लेग स्पिन- अश्विन अपनी गेंदबाजी को नई धार देने का कोई मौका नहीं चूकते। हालांकि गंभीर दिखने वाला यह खिलाड़ी मजाकिया लम्हों का आनंद उठाना भी नहीं भूलता। भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट से पहले अश्विन ने कुछ ऐसा ही विडियो पोस्ट किया जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस विडियो में करते हुए देखे जा सकते हैं।

अश्विन ने अपने टि्वटर हैंडल पर विडियो डाला जिसमें वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। अश्विन ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया। अच्छा दोस्तो!! आप सभी अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खराब क्वॉलिटी के विडियो को देख रहे थे। अब अच्छी क्वालिटी का विडियो देखें।

इससे पहले अश्विन ने लेग स्पिन में भी हाथ आजमाया था। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने कुछ मैचों में बीच-बीच में लेग स्पिन गेंदबाजी भी की थी। कुछ ऐसा ही वह इंग्लिश काउंटी नॉटिंगमशर के लिए खेलते हुए कर चुके हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा। शुक्रवार से शुरू होने वाला यह मैच भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पिंक बॉल क्योंकि जल्दी पुराना नहीं होता है इसलिए स्पिनर्स के लिए इससे गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि अभी तक 11 डे-नाइट टेस्ट मैच हुए हैं और एसजी बॉल से यह पहला डे-नाइट टेस्ट है, इसलिए कुछ भी पुख्ता तौर पर कह पाना मुमकिन नहीं।

Source: Sports