कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य अपनी फिल्म दोस्ताना 2 का पंजाब का शेड्यूल पूरा करके लौट चुके हैं और इस दौरान उन्होंने काफी मस्ती की। डायरेक्टर कोलिन ने वक्त पर शेड्यूल पूरा किया ताकि बर्थडे पर कार्तिक वक्त से घर लौट सकें।
घर लौटते वक्त फ्लाइट में टीम ने काफी मस्ती की और इसके कुछ विडियोज सामने आ रहे हैं। कार्तिक ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर विडियोज शेयर किए हैं। फिल्म में कार्तिक फिल्मों के टाइटल इनऐक्ट करते दिखाई दे रहे हैं वहीं ऐसा लग रहा है कि जान्हवी को यह टाइटल समझने में दिक्कत आ रही है।
दोस्ताना 2 का पंजाब शेड्यूल पटियाला के लंबे नाइट शूट्स के बाद खत्म हुआ। कार्तिक ने शूटिंग की आखिरी रात की ग्रुप सेल्फी भी ली।
फिल्म की शूटिंग 9 नवंबर को शुरू हुई थी। बर्थडे के बाद पति पत्नी और वो के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे।
Source: Entertainment