रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा है कि राफेल मामले में लोकसभा में कलई खुलने से बौखलाई कांग्रेस झूठ को सच साबित करने पर तुली है लेकिन बार-बार बोला गया झूठ किसी हाल में सच साबित नहीं हो सकता। शर्मा ने राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सत्ता में आने के लिए देश के हितों से खिलवाड़ करने की यह कोशिश कारगर सिध्द नहीं होने वाली।