वॉर्नर की सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त की ओर

ब्रिसबनपाकिस्तान के लिए पदार्पण कर रहे 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह की लापरवाही का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां नाबाद 151 रन की पारी खेली जिससे टीम ने स्टंप्स तक एक विकेट पर 312 रन बना लिए। पाकिस्तान की पहली पारी 240 रन पर सिमटी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट गांवाकर 72 रन की बढ़त हासिल कर ली।

वॉर्नर के साथ मार्नस लाबुशेन 55 रन पर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स शतक से चूक गए। बर्न्स यासिर शाह (एक विकेट पर 110) की गेंद पर स्विप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए। वार्नर और बर्न्स ने पहले विकेट के लिए 222 रन जोड़े। गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण में एक साल की निलंबन झेलने वाले वॉर्नर की वापसी के बाद यह पहली शतकीय पारी है।

देखें स्कोरकार्ड-

इस दौरान उन्हें हालांकि किस्मत का भी साथ मिला। जब वह 56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तक नसीम की गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए लेकिन टीवी रिप्ले में दिखा की इस तेज गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर था जिसके बाद अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया।

वॉर्नर ने लगभग दो साल के बाद पहली शतकीय पारी खेली। 33 साल के इस बल्लेबाज ने एशेज सीरीज की 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। उन्होंने चाय के विश्राम के बाद यासिर शाह की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर का 22वां शतक पूरा किया। गाबा के मैदान पर यह उनकी चौथी शतकीय पारी है।

वॉर्नर को दिन खत्म होने से पहले एक बार फिर किस्मत का साथ पारी के 86वें ओवर में मिला जब इमरान खान की गेंद उनके विकेट को छूते हुए गुजरी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। पदार्पण कर रहे नसीम ने अपनी गति से प्रभावित किया लेकिन कई बार उनका पैर क्रीज के बाहर निकल गया। हालांकि ज्यादातर बार अंपायरों ने उसे नोबॉल नहीं दिया।

पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को ना तो स्विंग मिली ना ही टर्न जिसका वॉर्नर और बर्न्स ने बखूब ही फायदा उठाया। दोनों की 222 रन की साझेदारी की दौरान कोई परेशानी नहीं हुई। बर्न्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आये लाबुशेन ने भी प्रभावित किया और वॉर्नर के साथ अब तक 90 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

Source: Sports