वॉर्नर ने सेंचुरी के बाद इस बात से जीता दिल

ब्रिसबन
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ने अपने टेस्ट करियर की 22वीं सेंचुरी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने जो बर्न्स के साथ मिलकर शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबन के मैदान पर मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 72 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बर्न्स अनलकी रहे कि वह सेंचुरी से चूक गए और 97 रन बनाकर यासिर शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। वॉर्नर और बर्न्स के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई। दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशाने 55 रन बनाकर नाबाद थे।

लेकिन वॉर्नर अपनी पारी के अलावा एक और बात के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, वॉर्नर ने एक नन्हे फैन को अपने ग्लब्स गिफ्ट किए और यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

देखें स्कोरकार्ड-

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहली पारी में 240 रनों पर समेट दिया। वॉर्नर ने नाबाद 151 रनों की पारी खेली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की छह टेस्ट पारियों में पहली बार वह 50+ के पार गए।

इस बीच वॉर्नर ने अपने एक काम से दर्शकों का दिल जीत लिया। मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने अपने दस्ताने एक यंग फैन को थमा दिया। यह नन्हा फैन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाने आया था। बच्चा इस बात से हैरान रह गया वहीं जोश हेजलवुड भी वॉर्नर की इस बात से खुश नजर आ रहे थे।

वॉर्नर बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने एशेज सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी हालांकि वह सीरीज उनके लिए भुलाने वाली रही और उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए थे।

Source: Sports