'370 हटा, पुलिस की गोली से कोई नहीं मरा'

लखनऊ
अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को भरोसा जीता है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को को खत्म किए जाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में पुलिस फायरिंग के चलते एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। के वरिष्ठ नेता राजनाथ ने यह भी कहा कि बेहद बुरी आर्थिक व्यवस्था होने के बावजूद पाकिस्तान का समर्थन कर रहे है।

लखनऊ के दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बीजेपी जो कहती है, वह करती है। हमने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं और हम हमेशा अपनी विचारधारा पर टिके रहे हैं, कभी उससे हटे नहीं हैं। हमने लोगों का भरोसा जीता है। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पुलिस फायरिंग में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।’

राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को अपना अस्तित्व भारत का विरोध करने में ही नजर आता है। उसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां महंगाई का स्तर रेकॉर्ड पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था की हालत खराब है। इसके बावजूद वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।’

Source: National