शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का निधन

ऐक्ट्रेस शबाना आजमी की मां शौकत आजमी का शुक्रवार शाम मुंबई में निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। शौकत के दामाद और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके निधन की जानकारी दी। उनको शनिवार दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

अख्तर ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों के लिए उन्हें आईसीयू में भी रखा गया।’ अमेरिका यात्रा पर गए अख्तर ने आगे कहा, ‘अंत में उन्हें घर लाया गया। वह अपने कमरे में रहना चाहती थीं, वह एक-दो दिन उसी में रुकी और फिर उनका निधन हो गया। शबाना मुंबई में हैं।’

बता दें कि शौकत आजमी के पति कैफी आजमी मशहूर शायर और गीतकार थे। वह और उनके पति ‘इंडियन पीपल्स थिअटर असोसिएशन’ और ‘प्रोग्रेसिव राइटर्स असोसिएशन’ के जाने-माने नाम थे। शबाना आजमी के अलावा शौकत का एक बेटा बाबा आजमी हैं। शौकत आजमी ने ‘बाजार’, ‘उमराव जान’ और मीरा नायर की ऑस्कर नामित फिल्म ‘सलाम बॉम्बे!’ में ऐक्टिंग की थी।

Source: Entertainment