रायपुर । कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को वीरभद्र नगर दुलारी नगर क्षेत्र में उत्कल समाज के पर्व नुआखाई पर मिलन महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उत्कल समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुशहाली का यह पर्व उत्कलवासियों के जीवन में नए उत्साह का संचार करें। समाज के जो लोग विकास की दौड़ में पिछड़ गये है वे तरक्की की राह में आगे बढ़े।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नुआखाई पर्व हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा का विशेष पर्व है। रायपुर शहर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में भी यह पर्व ओडिसा की तरह धूम-धाम से मनाया जाता है। प्रदेश में इस पर्व की भव्यता इसलिए भी दिखती है क्योंकि लाखों उत्कलवासी यहां रहते है और यहा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। वे यहां की संस्कृति में भी रच- बस चुके है। नुआखाई हो या छत्तीसगढ़ का अन्य पारंपरिक त्यौहार , छत्तीसगढ़ निवासी उत्कलवासी सभी मिलजुल कर मनाते है। उन्होंने कहा स्वच्छता और सेवा जैसे कार्यों में अग्रणी इस समाज के भविष्य को उज्जवल बनाने उनकी नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर जोन अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, मन्नू नायक, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा सिंह,रेहाना खान, सदाशिव सोनी,शंकर बाग,किरण देवांगन,राजू तांडी,सुनीता नायक,गणेश सोना,प्रकाश दीप, हरि तांडी,गोकुल तांडी,महेश कर आदि उपस्थित थे।