क्रिस्टल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फिल्म का क्लैप बोर्ड लिए दिख रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नई शुरुआत। मेरी ड्रीम टीम के साथ मेरी पहली फिल्म की शूटिंग। रूमी जाफर सर का डायरेक्शन और आनंद पंडित इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता जिसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर जैसे लोग आपके साथ हों। इंतजार कीजिए, चेहरे अप्रैल 2020 में रिलीज होगी। हमेशा आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।’
बता दें कि पहले ऐसी चर्चा थी कि कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने के बाद इस फिल्म में मौनी रॉय या अंकिता लोखंडे को लिए जाने की चर्चा थी। हालांकि बाद में इस रोल के लिए क्रिस्टल डिसूजा का चुनाव किया गया। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कृति ने कुछ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था और इसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
Source: Entertainment