भारत में फिल्म ” की रिलीज का इंतजार कर रहे ऐक्टर ने फिल्म की शूटिंग के बारे में बात की। देव पटेल का कहना है कि मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले पर आधारित फिल्म ‘होटल मुंबई’ की शूटिंग का अनुभव दर्दनाक था।
देव पटेल ने कहा कि हम तीन महीने तक घेराबंदी में रहे थे और जब भी हम होटल के प्रवेश और निकास द्वार को देखते, तो हम लोगों को वह दृश्य याद आ जाते। वह काफी दर्दनाक था लेकिन एक कलाकार के तौर पर आपको पूरे दिल से किरदार में रम जाना पड़ता है। इन किरदारों को अपना एक हिस्सा देते हैं।
मुझे उम्मीद है कि लोग जब मुझे स्क्रीन पर देखेंगे, तो उन्हें वह भावुकता भी नजर आएगी जिसे मैंने महसूस किया। एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित फिल्म में हॉलिवुड स्टार आर्मी हैमर और बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर भी हैं। फिल्म ‘होटल मुंबई’ भारत में 29 नवंबर को रिलीज होगी।
अनुपम खेर ने फिल्म को लेकर कहा कि इस टॉपिक पर जितनी भी फिल्में बनी हैं, सभी बकवास फिल्में रही हैं। मुझे एक भी फिल्म अच्छी नहीं लगी है। हमारी फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ेंः
Source: Entertainment