दिखावा करते हैं सलमान और आमिर: अनिल कपूर

पणजी:गोवा के पणजी में आयोजित भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( ) में अनिल कपूर और अनीस बज्मी ने भी हिस्सा लिया। के तीसरे दिन टिस्का चोपड़ा के साथ एक खास कन्वर्सेशन प्रोग्राम के दौरान जब अनिल कपूर से सवाल किया गया कि कई बार फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स जरा से सक्सेस मिलने, गाड़ी और घर खरीदने के बाद लेजी हो जाते हैं, वह अपने काम को ज्यादा सीरियस नहीं लेते। आपको क्या लगता है कि कौन है ऐसा ऐक्टर?

सवाल के जवाब में अनिल कपूर ने कहा, ‘आपकी बात से मैं सहमत हूं, कई ऐसे ऐक्टर्स हैं, जो अच्छा काम करने के बाद लेजी होने लगते हैं। शायद वे लोग ज्यादा टैलंटड भी होते हैं, उन्हें कुछ चीजों में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। अब आमिर खान को देख लीजिए, आमिर खुद को लेजी कहते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह उनकी एक चाल है, दिखावा है।’

‘वह जानबूझकर बार-बार खुद को इतना लेजी कहते हैं कि उनकी बातें सुनकर दूसरे ऐक्टर्स पर असर होने लगता है, दूसरे ऐक्टर्स आमिर की बात सुनकर लेजी होने लगते हैं, वे सींचने लगते हैं कि जब आमिर लेजी होने के बाउजूद इतना अच्छा काम कर रहे हैं, तो वह भी कर सकते हैं। इस तरह की बातचीत सिर्फ दिखावे के लिए होती है। असल बात तो यह है कि आमिर खान सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं, खूब सोचते हैं और काम करते हैं।’

इसी सवाल के जवाब में अनिल कपूर अपने खास दोस्त सलमान खान के दिखावे पर बात करते हुए कहते हैं, ‘मैं आपको सलमान खान की बात बताता हूं, कभी-कभी जब मैं सलमान के साथ फ्लाइट में सफर कर रहा होता हूं तो सलमान कि आदत है कि जब खाना आता है तो वह बार-बार खाते हैं, पहले खाना, फिर कुछ और, बाद में आइसक्रीम भी। ऐसा करके वह मुझे प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, ताकि मैं भी खूब खाऊं।’

‘असल बात तो यह होती है कि वह यह लजीज खाना बहुत दिनों के बाद खा रहे होते हैं, लेकिन दूसरे ऐक्टर्स को लगता है कि वह रोज इस तरह खाते हैं और इतने हैंडसम हैं तो वह खुद भी खा सकता है। सलमान का मकसद यह होता है कि उनसे प्रभावित होकर दूसरा ऐक्टर हमेशा इतना खाना खाए और खुद का शरीर बेडौल करले। यह सब काम बड़ी प्लानिंग से होता है।’

Source: Entertainment