पिंक बॉल: तैजुल के उम्दा कैच से विराट यूं हुए आउट

कोलकाता
ईडन गार्डंस मैदान पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत ने बांग्लादेश को उसकी पहली पारी में 106 रनों पर समेट दिया था। पिंक बॉल से टीम इंडिया की इस शानदार पारी में के शतक की अहम भूमिका रही। विराट ने अपने पहले ही पिंक बॉल टेस्ट शतक जमा दिया। उनकी इस शानदार पारी का अंत भी शानदार कैच के जरिए ही हुआ। यह कैच सीमा रेखा के करीब खड़े ने पकड़ा था।

बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम का यह कैच दर्शनीय था। खुद विराट कोहली भी इस कैच को देखकर हैरान रह गए और वह हंसते हुए वापस पविलियन लौट गए। विराट जब 136 पर बैटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने 81वां ओवर फेंकने आए इबादत हुसैन की तीसरी गेंद को शानदार अंदाज में फाइन लेग की ओर फ्लिक किया था।

अपने इस शॉट पर विराट को यहां चौके की उम्मीद थी। लेकिन स्केयर खड़े तैजुल यहां दौड़ लगाते हुए बॉल की ओर पहुंचे और उन्होंने हवा में ऊपर की ओर जंप करते हुए दोनों हाथों से यह कैच लपक लिया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गए लेकिन गेंद को सुरक्षित अपने हाथ में रखा और विराट कोहली की गुलाबी गेंद की पहली पारी का यहीं अंत हो गया।

तैजुल का यह बेहतरीन कैच देख पूरी बांग्लादेश टीम इस विकेट का जश्न मनाने के लिए बाउंड्री लाइन की ओर तैजुल के पास चली गई। यह विकेट भले ही इबादत के खाते में गया हो लेकिन इसका पूरा श्रेय तैजुल को ही जाता है।

देखें स्कोरकार्ड-

इस शानदार कैच के अलावा तैजुल ने 51 रन देकर अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया। तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन बांग्लादेशी की प्लेइंग इलेवन में लिटन दास और नईम हसन के चोटिल होने के बाद कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर शामिल किया गया था। दास और हसन के हेलमेट पर बाउंसर लगने के बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था। यहां शतक जमाने वाले विराट कोहली के टेस्ट करियर की यह 27वीं सेचुरी थी।

Source: Sports