पुलकित और कृति ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की और कहा कि वे चाहते हैं कि लोग उन्हें और उनके परिवारों को प्रिवेसी दें। कृति ने कहा, ‘हम अपने रिश्ते को छिपा नहीं रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को हमें कुछ स्पेस देनी चाहिए क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला है।’
वहीं पुलकित ने कहा, ‘मेरा मानना है कि निजी और पारिवारिक मामलों को फैमिली तक ही सीमित रखना चाहिए। हमारे परिवार मीडिया और कैमरों से झिझकते हैं। अगर हम उनकी तरफ से फीलिंग्स एक्सप्रेस करेंगे तो यह सही नहीं होगा। मैं बस यही कह सकता हूं कि हम अभी बेहद खुश हैं।’
अब जब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का अफेयर जगजाहिर हो चुका है, तो फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे। फिलहाल तो वे अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। अन्य फिल्मों की बात करें तो पुलकित और कृति 2020 में आने वाली फिल्म ‘तैश’ में नजर आएंगे। इसके अलावा कृति ‘वान’ नाम की एक फिल्म में भी नजर आएंगी।
Source: Entertainment