नपा की सड़क पर मनरेगा की मार सड़क पर अवैध कब्जा मामला नगर के वार्ड क्रमांक 17 का

शहडोल। अतिक्रमण करने की शिकायत सुझाव तो आम बात है लेकिन जब आम रास्ते में ही अतिक्रमण होने लगे तो भला आम जनता का क्या कसूर लेकिन यहां तो चोरी ऊपर से सीना जोरी करने जैसी बात सामने आ रही है, नगर के वार्ड क्रमांक 17 में कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है,जहां आम रास्ते को ही बंद कराया जा रहा है, जिससे एक परिवार को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है, जी हां हम आपको बता दें कि मामला नगर के वार्ड क्रमांक 17 का है, जहां आर पी तिवारी उपयंत्री जनपद पंचायत गोहपारू के द्वारा बाबू खान अमन पैलेस होटल संचालक के घर का रास्ता आर पी तिवारी के द्वारा बंद कराया जा रहा है, मामला काफी समय से विवादित है, जहां आर पी तिवारी आए दिन बाबू खान के घर के सामने अपने चार पहिया वाहन खड़ा कर देते हैं और जब बाबू खान को अपने वाहन को बाहर निकालना होता है तो आर पी तिवारी के द्वारा आए दिन विवाद किया जाता है, इतना ही नहीं हम आपको यह भी बता दें कि आर पी तिवारी जनपद पंचायत गोहपारू में मनरेगा में पदस्थ हैं, और इनके भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा काफी लंबी चौड़ी है, हाल ही में जनपद पंचायत गोहपारू के रामपुर में चल रहे निर्माण कार्य में भी काफी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, वैसे ही भ्रष्टाचार आर पी तिवारी अपने पड़ोसी के साथ कर रहे हैं, बहरहाल यदि आर पी तिवारी के द्वारा आम रास्ता बंद किया गया तो बाबू खान का पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकल सकता हैं, यदि इस मामले की बारीकी से जांच विभागीय अमला एवं नगर पालिका के द्वारा कराई जाए तो आर पी तिवारी के विरुद्ध संबंधित थाने में मामला भी कायम हो सकता है।

इनका कहना है…

इस मामले की शिकायत हुई है और जांच चल रही है।

एस के तिवारी
थाना प्रभारी सोहागपुर