मराठा पॉलिटिक्स के नए 'चाणक्य' बने धनंजय मुंडे

मुंबई
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाने में एक बार फिर विदर्भ के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार ने एक बड़ी भूमिका निभा दी। शनिवार सुबह सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के बाद से ही महाराष्ट्र की सत्ता में कुछ नाम बेहद अहम कहे जाने लगे। इनमें सबसे बड़ा नाम था दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे का। गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा को इस बार के विधानसभा चुनाव में पराजित करने वाले धनंजय ने इस बार देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के गठबंधन में एक प्रमुख भूमिका अदा की।

महाराष्ट्र की सियासत में ‘किंगमेकर’ की तरह उभरे धनंजय मुंडे को नितिन गडकरी का भी करीबी माना जाता है और वह गडकरी के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले धनंजय को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के प्रमुख नेताओं में से एक माना जाता है।

विधान परिषद के नेता भी रहे धनंजय
गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय इस साल विधानसभा चुनाव में अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे के खिलाफ एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें इस चुनाव में 30 हजार से अधिक वोट से जीत मिली थी। धनंजय ने 2012 में एनसीपी जॉइन की थी और उन्हें एनसीपी ने इस बार पंकजा के खिलाफ पराली सीट से टिकट दिया था। इससे पहले धनंजय 2014 से महाराष्ट्र विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता भी थे।

विधायकों से संवाद में भी अहम भूमिका निभाई
माना जा रहा है कि बीजेपी और एनसीपी के बीच हुए फैसले के पहले धनंजय ने तमाम विधायकों से संवाद भी किया और सभी को अजीत पवार के साथ बीजेपी की सरकार में शामिल होने के लिए मनाने में सक्रियता से काम किया। दिन भर चले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच धनंजय मुंडे के नाम पर चर्चा होती रही और देर शाम एनसीपी ने जब मुंबई के वाईवी चव्हाण सेंटर में पार्टी की बैठक बुलाई तो धनंजय इस बैठक में भी पहुंच गए।

सुबह अजीत तो शाम को शरद के साथ दिखे धनंजय
कहा जा रहा था कि धनंजय शनिवार सुबह शपथ ग्रहण के वक्त से ही अजीत पवार के साथ मौजूद थे और शाम को वह शरद पवार के बुलाने पर एनसीपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे। पवार से पहले एनसीपी के दो अन्य विधायक भी पार्टी नेता शरद पवार के साथ बैठक में पहुंचे थे। ये विधायक उस बागी गुट का हिस्सा थे, जिन्हें एक विशेष विमान से दिल्ली ले जाया जा रहा था। एनसीपी की इसी बैठक में शरद पवार ने अजीत पवार को पार्टी के विधायक दल नेता पद से हटाते हुए जयंत पाटिल को नया सीएलपी बनाया।

Source: National