ओलिंपिक हॉकी: पूल ए में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत

नई दिल्ली
तोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना और दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पूल ए में रखा गया है। इनके अलावा भारत के पूल में स्पेन, न्यू जीलैंड और जापान शामिल हैं।

पूल बी में बेल्जियम, नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, कनाडा और साउथ अफ्रीका को जगह मिली है। शनिवार को हॉकी की प्रशासनिक संस्था एफआईएच ने पूल की घोषणा की। भारत इस समय विश्व हॉकी में पांचवें रैंक पर है। इसी महीने भुवनेश्वर में भारत ने रूस को 11-3 के एग्रीगेट से हराकर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था।

भारतीय महिला टीम को भी पूल ए में जगह मिली है। उसके साथ मौजूदा चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन और दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड्स शामिल है। इसके अलावा पूल ए में जर्मी, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। वहीं पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यू जीलैंड, स्पेन, चीन और मेजबान जापान शामिल हैं।

भारतीय महिला टीम दुनिया में इस समय नौवें स्थान पर हैं। भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 6-5 के एग्रीगेट से हराकर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया। एफआईएच ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘पूल का निर्धारण करने के लिए वही प्रक्रिया अपनाई गई है जो रियो ओलिंपिक 2016 में अपनाई गई थी। टॉप 16 रैंक की सभी टीमें इसमें शामिल हैं इसलिए फैंस तोक्यो में अगले साल कड़े मुकाबले देख सकते हैं।’

2020 तोक्यो ओलिंपिक में हॉकी के मुकाबले अगले साल 25 जुलाई से सात अगस्त के बीच नए बने ओआई हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। मैचों का समय बाद में घोषित किया जाएगा।

Source: Sports