विराट के लिए इसलिए खास है ईडन, जुड़ी हैं यादें

सैबाल बोस, कोलकाताजब 50 हजार से ज्यादा दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में ‘कोहली-कोहली’ का शोर मचाती है, तो यह किसी के लिए उत्साह बढ़ाने वाला तो किसी को डराने वाला हो सकता है। जब यह स्टेडियम कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स हो तो भावनाएं भी मिली-जुली होती हैं। कई क्रिकेटरों ने माना है कि कोलकाता के इस स्टेडियम में प्रवेश के दौरान वे भावुक हो जाते हैं।

ईडन में 27वां टेस्ट शतकभारतीय टीम के कप्तान ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा। उन्होंने चौके के साथ अपना स्कोर 99 रन पहुंचाया और फिर डबल से स्कोर तीन अंकों में पहुंचा दिया। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर ईडन गार्डन्स की भीड़ के बारे में कहा था, ‘यह चुनौतीपूर्ण, डराने वाला और रोमांचक भी हो सकता है।’

पढ़ें,

विराट के शतक से भारत मजबूत
भारतीय टीम ने अपने पेसरों के दम पर बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर समेट दी जिसके बाद पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के 6 विकेट गिर गए और उसने 152 रन बनाए। अभी मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर 89 रन पीछे है। विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन की शतकीय पारी खेली और पिंक बॉल से टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

फैंस ज्यादातर आईपीएल मैचों और इन दिनों मुश्किल टी20 इंटरनैशनल और वनडे मैच देखते हैं। अब जब वे टेस्ट मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में ईडन गार्डन्स आए, तो उन्होंने कोहली को खुश कर दिया होगा। फिर भी उन्होंने कुछ अलग ही महसूस किया होगा जब विराट ने 99 के निजी स्कोर पर दो रक्षात्मक शॉट खेले। बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद पर उन्होंने फिर कप्तान के रूप में 20वां टेस्ट शतक लगाया।

देखें,

ईडन में पिछले टेस्ट में शतककोलकाता के ईडन गार्डन्स में उनके दो ही टेस्ट शतक हैं। पिछली बार जब भारत ने यहां एक टेस्ट खेला था, तो वह श्रीलंका के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच था और दो साल पहले विराट इस मैच में 104 रन बनाकर नाबाद रहे।

गांगुली ने भी की तारीफकोहली के बल्लेबाजी करने के तरीके से पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली काफी खुश थे। गांगुली ने कहा, ‘वह (विराट) एक रन मशीन हैं।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद को देखना लाल गेंद की तुलना में आसान था।

ईडन में ही करियर की पहली सेंचुरीसंयोग है कि कोहली ने ईडन में ही अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था लेकिन यह ठीक एक दशक पहले हुआ था और तब सामने श्रीलंका की टीम थी। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 24 दिसंबर 2009 को 114 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब 43 वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी में से केवल 1 ही शतक विराट ने ईडन में 50 ओवर फॉर्मेट में लगाया।

पढ़ें,

नायकों का पसंदीदा मैदानईडन हमेशा नायकों की तलाश में रहता है। गुंडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंडुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा की इस प्रतिष्ठित स्टेडियम से क्रिकेट करियर को लेकर कई यादें जुड़ी हैं। खुद सौरभ गांगुली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 11 साल पहले रिटायरमेंट लेने के बावजूद आज भी अपना हाथ लहरा देते हैं तो स्टेडियम में फैंस ‘दादा’ चिल्लाने लगते हैं। कोहली के फैंस दुनियाभर में हैं लेकिन ईडन में टेस्ट मैच में लगातार शतक लगाने से निश्चित रूप से यह उनके पसंदीदा स्टेडियमों में शामिल होगा।

Source: Sports