ICC टेस्ट चैंपियनशिप, टॉप पर भारत, बाकी कहां

नई दिल्ली
भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। भारतीय टीम ने इसके साथ ही में अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम ने अभी तीन टेस्ट सीरीज खेली हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत ने इन सीरीज में सात मैच खेले हैं और हर बार कोहली ऐंड कंपनी विजेता साबित हुई है। चैंपियनशिप में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। बांग्लादेश, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका ने अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं।

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ नतीजा नहीं अंक
भारत 7 7 0 0 0 0 360
ऑस्ट्रेलिया 6 3 2 0 1 0 116
न्यू जीलैंड 2 1 1 0 0 0 60
श्रीलंका 2 1 1 0 0 0 60
इंग्लैंड 5 2 2 0 1 0 56
पाकिस्तान 1 0 1 0 0 0 0
वेस्ट इंडीज 2 0 2 0 0 0 0
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 0
साउथ अफ्रीका 3 0 3 0 0 0 0

कितनी टीमें
आईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगे।

प्रारूप
सभी नौ टीमों को छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। एक सीरीज में अधिकतम दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं।

कितने मैच होंगे
मैच सामान्य द्विपक्षीय सीरीज की तरह ही होंगे लेकिन अब हर मैच का महत्व पहले से अधिक होगा। मैच डे और डे-नाइट कैसे भी खेले जा सकते हैं, यह दोनों बोर्ड की सहमति पर निर्भर करता है। इस पहली टेस्ट चैंपियनशिप में कुल मिलाकर
27 सीरीज और 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में चोटी पर रहने वालीं दो टीमों के बीच जून 2021 को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला होगा।

कैसे मिलेंगे पॉइंट्स
हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

सीरीज में मैच मैच जीतने पर कितने अंक मैच टाई होने पर कितने अंक मैच ड्रॉ होनेपर कितने अंक मैच हारने पर कितने अंक
2 60 30 20 0
3 40 20 13.3 0
4 30 15 10 0
5 24 12 8 0

अंक कटेंगे
हाल ही में आईसीसी ने घोषणा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धीमे ओवर-रेट के लिए अंक काटे जाएंगे। मैच के बाद हर कम ओवर के लिए टीम के दो अंक काटे जाएंगे।

क्या सभी नौ टीमों को वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान आपस में खेलना जरूरी होगा?
नहीं। सभी नौ टीमों को कुल छह सीरीज खेलनी होंगी। इसका अर्थ यह है कि टीमों के मुकाबलों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। लेकिन आईसीसी ने एक चैंपियनशिप के लिए अधिकतम 120 अंक निर्धारित करके कुछ संतुलन कायम रखने की कोशिश की है। यानी सीरीज कितनी भी बड़ी हो अधिकतम अंक 120 ही होंगे।

क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाइ रहे
अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है।

रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रमटेस्ट चैंपियनशिप भारत का शेड्यूल
– 18 टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2019: 2 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (विदेशी दौरा)
अक्टूबर-नवंबर 2019: 3 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (घरेलू सीरीज)
नवंबर 2019: 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (घरेलू सीरीज)

फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (विदेशी दौरा)
दिसंबर 2020: 4 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी दौरा)
जनवरी-फरवरी 2021: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (घरेलू सीरीज)

इंग्लैंड- 22 टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2019: 5 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज)
दिसंबर 2019-जनवरी 2020: 4 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (विदेशी दौरा)
मार्च 2020: 2 टेस्ट बनाम श्रीलंका (विदेशी दौरा)
जून-जुलाई 2020: 3 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (घरेलू सीरीज)
जुलाई-अगस्त 2020: 3 टेस्ट बनाम पाकिस्तान (घरेलू सीरीज)
जनवरी-फरवरी 2021: 5 टेस्ट बनाम भारत (विदेशी दौरा)

ऑस्ट्रेलिया – 19 टेस्ट
जुलाई-अगस्त-सितंबर 2019: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (विदेशी दौरा)
नवंबर 2019: 2 टेस्ट बनाम पाकिस्तान (घरेलू सीरीज)
दिसंबर 2019-जनवरी 2020: 3 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (घरेलू सीरीज)
फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (विदेशी दौरा)
नवंबर-दिसंबर 2020: 4 टेस्ट बनाम भारत (घरेलू सीरीज)
फरवरी-मार्च 2021: 3 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (विदेशी दौरा)

साउथ अफ्रीका -16 टेस्ट
अक्टूबर 2019: 3 टेस्ट बनाम भारत (विदेशी दौरा)
दिसंबर 2019-जनवरी 2020: 4 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (घरेलू सीरीज)
जुलाई-अगस्त 2020: 2 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (विदेशी दौरा)
जनवरी 2021: 2 टेस्ट बनाम श्रीलंका(घरेलू सीरीज)
जनवरी-फरवरी 2021: 2 टेस्ट बनाम पाकिस्तान (विदेशी दौरा)
फरवरी-मार्च 2021: 3 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज)

न्यू जीलैंड- 14 टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2019: 2 टेस्ट बनाम श्रीलंका(विदेशी दौरा)
दिसंबर 2019-जनवरी 2020: 3 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी दौरा)
फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम भारत (घरेलू सीरीज)
अगस्त-सितंबर 2020: 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (विदेशी दौरा)
नवंबर-दिसंबर 2020: 3 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (घरेलू सीरीज)
दिसंबर 2020: 2 टेस्ट बनाम पाकिस्तान (घरेलू सीरीज)

श्रीलंका- 13 टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2019: 2 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (घरेलू सीरीज)
अक्टूबर 2019: 2 टेस्ट बनाम पाकिस्तान (विदेशी दौरा)
मार्च-अप्रैल 2020: 2 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (घरेलू सीरीज)
जुलाई-अगस्त 2020: 3 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (घरेलू सीरीज)
जनवरी 2021: 2 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (विदेशी दौरा)
फरवरी-मार्च 2021: 2 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (विदेशी दौरा)

पाकिस्तान- 13 टेस्ट
अक्टूबर 2019: 2 टेस्ट बनामश्रीलंका(घरेलू सीरीज)
नवंबर-दिसंबर 2019: 2 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी दौरा)
जनवरी-फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (घरेलू सीरीज)
जुलाई-अगस्त 2020: 3 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (विदेशी दौरा)
दिसंबर 2020: 2 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (विदेशी दौरा)
जनवरी-फरवरी 2021: 2 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (घरेलू सीरीज)

बांग्लादेश- 14 टेस्ट
नवंबर 2019: 2 टेस्ट बनाम भारत (विदेशी दौरा)
जनवरी-फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम पाकिस्तान (विदेशी दौरा)
फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज)
जुलाई-अगस्त 2020: 3 टेस्ट बनाम श्रीलंका(विदेशी दौरा)
अगस्त-सितंबर 2020: 2 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (घरेलू सीरीज)
जनवरी-फरवरी 2021: 3 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (घरेलू सीरीज)

वेस्ट इंडीज- 15 टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2019: 2 टेस्ट बनाम भारत (घरेलू सीरीज)
जून-जुलाई 2020: 3 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (विदेशी दौरा)
जुलाई-अगस्त 2020: 2 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (घरेलू सीरीज)
नवंबर-दिसंबर 2020: 3 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (विदेशी दौरा)
जनवरी-फरवरी 2021: 3 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (विदेशी दौरा)
फरवरी-मार्च 2021: 2 टेस्ट बनाम श्रीलंका (घरेलू सीरीज)

Source: Sports