महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामे के साथ-साथ नए समीकरण भी बनते नजर आ रहे हैं। नेता ने रविवार को दो तस्वीरें ट्वीट कीं। इनमें सुप्रिया सुले के साथ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एनसीपी नेता और शिवसेना सांसद संजय राउत भी नजर आए। थोड़ी देर बाद ही सुप्रिया सुले के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ने लिखा- महाराष्ट्र के लिए सब एकसाथ। माना जा रहा है कि इन तस्वीरों के माध्यम से सुप्रिया सुले ने ‘नई पीढ़ी’ के नेताओं को दिखाने की कोशिश की है।
ये तस्वीरें मुंबई के होटल रेनेसां में हुई मीटिंग के बाद की हैं। होटल रेनेसां में ही एनसीपी ने अपने विधायकों को रखा है। तस्वीर में दिखने वाले संजय राउत शिवसेना के सांसद और वरिष्ठ नेता हैं। सरकार गठन के प्रयासों में वह शिवसेना की ओर से काफी सक्रिय रहे हैं। आदित्य ठाकरे युवा सेना के चीफ और शिवसेना के विधायक भी हैं।
एनसीपी नेता रोहित पवार भी सुप्रिया सुले के साथ दिखे
सुप्रिया सुले के साथ तस्वीर में दिखे रोहित पवार एनसीपी के युवा नेता हैं। वह शरद पवार के भाई अप्पा साहेब पवार के बेटे राजेंद्र पवार के बेटे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में रोहित पवार और सुप्रिया सुले के आगे बढ़ने की वजह से ही अजित पवार खुद को किनारे लगता महसूस कर रहे थे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से सीएम बन गए हैं। हालांकि, एनसीपी ने इसे अजित पवार की निजी राय बताकर उनको किनारे कर दिया है। विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए एनसीपी ने अपने विधायकों को मुंबई के होटल रेनेसां में रखा हुआ है। वहीं, शिवेसना और कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को होटलों में रखा हुआ है।
Source: National