9 विकेट लेने वाले इशांत का यह था सक्सेस मंत्र

नई दिल्लीगुलाबी गेंद से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज अपनी परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। मैच के बाद जब उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया तो उन्होंने अपने खेल पर बातचीत करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में बताया। टीम इंडिया के इस सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ने इस मैच में कुल 9 विकेट (5/22 और 4/56) अपने नाम किए। इशांत के दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारतीय टीम ने यहां पारी और 46 रन से जीत दर्ज कर यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

इशांत ने कहा, ‘बतौर तेज गेंदबाज हम सभी एक-दूसरे की कामयाबी का लुत्फ उठाते हैं। इस मैच में मैं बस सही एरिया में बॉल डाल रहा था। मैं अपनी योजनाओं के हिसाब से लगातार सही जगह पर बोलिंग कर रहा था।’

लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों को खासतौर से लेग कटर बोलिंग करने के बारे में उन्होंने बताया, ‘हमने (इशांत, शमी और उमेश) बोलिंग की यह कला पिछले मैच में ही अपने में विकसित की है। हमने इस बारे में अपने बोलिंग कोच और बैटिंग कोच के साथ भी चर्चा की थी।’

इस फास्ट बोलर ने अपनी इन योजनाओं के बारे में बताया, ‘हमने सोचा यह हमारे काम का हो सकता है।’ इशांत इस सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को राउंड द विकेट आकर लेग कटर फेंक रहे थे, जिससे उनकी बॉल बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आ रही थी और इससे बैट्समैन को मुश्किलें पेश आ रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस मैच में भी जानबूझकर ऐसी ही बोलिंग की। जब मैंने शुरुआत की थी तो यह स्विंग नहीं हो रही थी लेकिन बीती रात यह स्विंग हुई और हमने परिस्थितियों के लिहाज से बेहतरीन तालमेल बिठा लिया।’

Source: Sports