नई दिल्ली
भारत की स्टार शटलर ने अगले अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए खुद को तैयार करने के लिए रविवार को आगामी () से हटने का फैसला किया। पिछले सत्र में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के लिए खेलने वालीं 29 साल की साइना 20 जनवरी से 9 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पांचवें चरण में खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी।
भारत की स्टार शटलर ने अगले अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए खुद को तैयार करने के लिए रविवार को आगामी () से हटने का फैसला किया। पिछले सत्र में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के लिए खेलने वालीं 29 साल की साइना 20 जनवरी से 9 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पांचवें चरण में खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी।
साइना ने ट्वीट किया, ‘मैं पीबीएल के पांचवें चरण का हिस्सा नहीं रहूंगी। अमाश्य संबंधित समस्याओं और चोटों के कारण मैं साल के ज्यादातर हिस्से में स्वस्थ नहीं रहीं इसलिए मैं बेहतर तैयारियों के लिए पीबीएल के दौरान कुछ समय लेना चाहूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों से माफी मांगना चाहूंगी और उम्मीद करती हूं कि अगले पीबीएल का हिस्सा रहूंगी।’ इस समय साइना विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज है। पूरे साल वह फॉर्म से जूझती रहीं।
उन्होंने इस महीने के शुरू में हॉन्ग कॉन्ग ओपन में हिस्सा लिया था, जिसमें वह पहले दौर में चीन की काई यान यान से हार गई थीं। साइना को इस साल छह बार पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
Source: Sports