इमरान को विदेशी फंडिंग, EC ने की शिकायत

इस्लामाबाद
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के असंतुष्ट संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर ने अपनी पार्टी के खिलाफ विदेशी फंडिंग के मामले में अब एक और अर्जी दाखिल की है। उन्होंने कहा है कि सत्य का पता लगाने के उद्देश्य से गठित की गई जांच समिति के बजाए पाकिस्तान का चुनाव आयोग (ईसीपी) स्वयं से इस मामले की जांच करे।

इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के खिलाफ पांच साल पुराने विदेशी फंडिंग के मामले में पाकिस्तानी चुनाव आयोग रोजाना सुनवाई के लिए तैयार हो गया था, जिसके तीन दिन बाद बाबर ने अब दूसरी अर्जी लगाई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीपी में दायर की गई छह पन्नों की याचिका में बाबर ने पीटीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच समिति के कार्यों को पार्टी द्वारा प्रभावित किया जा रहा है और इससे जांच में देरी हो रही है। उन्होंने ईसीपी से अनुरोध किया कि वह पीटीआई के बैंक खातों से जुड़े जांच समिति के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच खुद करे।

Source: International