झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वरिष्ठ राजनाथ सिंह ने पलामू में एक रैली में कहा, ‘बीजेपी अपने वादे को पूरा करती है। लोग कहते थे कि बीजेपी केवल वादे करती है, लेकिन हमने सभी वादे पूरे किए हैं। अब (अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद) एक कानून है। अब देश में एक कानून है। हमने तीन तलाक को समाप्त करने के लिए कानून बनाया।’
यह कहते हुए कि बीजेपी ने दूसरी सरकारों से तेजी से कार्य किया है, राजनाथ सिंह ने वादा किया कि देश में 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर होगा। उन्होंने कहा, ‘गरीब लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि गैस सिलेंडर उनके घरों तक पहुंच पाएगा। मैं मुख्यमंत्री रघुबर दास को मुफ्त सिलेंडर के साथ-साथ गैस स्टोव प्रदान करने के लिए शुक्रिया कहूंगा। सरकार ने फैसला किया है कि लोगों को कुओं से पानी नहीं लाना होगा। हम हर घर तक पीने का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। बिजली हर गांव तक पहुंच चुकी है।’
मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य ने बड़े हद तक नक्सली संकट पर नियंत्रण किया है। उन्होंने कहा, ‘नक्सली चुनाव से पहले कुछ गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसी को भी बंदूक उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नक्सलियों को आपराधिक गतिविधियां बद करनी चाहिए।’
Source: National