नई दिल्ली : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार मैथिलि भाषा के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है. आज नई दिल्ली में मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में उन्होंने ने यह बात कही. नड्डा ने कहा मिथिला की संस्कृति सब को साथ ले कर चलने वाली है जो की हमारी सरकार का भी मूल मंत्र है सब का साथ सबका विकास.
नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाया था। उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में नये एम्स की स्थापना की जाएगी और वहां एक हवाई अड्डे को भी शुरू किया जाएगा।