सलमान खान के पिता सलीम खान यानी सलीम अब्दुल राशिद खान का आज 84वां जन्मदिन है। अपने पिता के इस स्पेशल दिन पर सलमान खान ने उन्हें अपने अंदाज़ में बर्थडे विश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट कर पापा को बर्थडे विश किया है।
सलमान ने यानी चुलबुल पांडे ने अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों फिशिंग करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बाप-बेटे की बड़ी ही प्यारी बॉन्डिंग नजर आ रही है और दोनों एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर पर ज्यादा कुछ नहीं लिखा है, बस बर्थडे विश करते हुए एक लाइन लिखा है, ‘हैपी बर्थडे डैडी…’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले महीने 20 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है और फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Source: Entertainment