मैड्रिडदिग्गज ने अपने शानदार सत्र का अंत रविवार को यहां डेनिस शापालोव को हराकर कनाडा पर जीत से स्पेन को छठा खिताब दिलाकर किया। नडाल ने शापालोव को 6-3, 7-6 से हराकर स्पेन को 2-0 की विजयी बढ़त दिलाई। पहले पुरुष एकल में रोबर्टो बतिस्ता आगुत ने फेलिक्स आगर एलियासिम को 7-6, 6-3 से हराकर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई थी।
नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘साल का अंत इस तरह से करके मैं बेहद खुश हूं।’ नडाल ने 2019 में फ्रेंच और अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने के बाद साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया।
19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल की यह चौथी डेविस कप फाइनल जीत है, रोजर फेडरर से एक ज्यादा। स्पेन की टीम को इस जीत से 21 लाख डॉलर का चेक भी मिला।
Source: Sports