करण जौहर ने 'गुड न्यूज' के पहले गाने का टीजर किया शेयर

मल्टीस्टारर फिल्म ” का ट्रेलर जब से आया है, तब से लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई हैं। ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के मेकर अब पहले गाने को रिलीज करने की तैयारी में हैं।

फिल्ममेकर ने फिल्म ‘गुड न्यूज’ के पहले गाने ‘चंडीगढ़ में’ का टीजर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस टीजर के साथ उन्होंने लिखा, ‘इससे बड़ा और बेहतर नहीं हो सकता! क्या आप तैयार हैं?’ बीस सेंकड के इस विडियो में फिल्म के सभी स्टार गाने की धुन पर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं।

राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं। ‘गुड न्यूज’ दो कपल की कहानी है जो जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं लेकिन यह दोनों कपल एक अजीब परिस्थिति में ही फंस जाते हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।

Source: Entertainment