भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 46 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल से खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में 136 रन की शतकीय पारी खेली। जडेजा ने इस मैच में हालांकि 12 रन की पारी खेली और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।
पढ़ें,
कैप्टन कोहली ने ट्विटर पर ऋषभ पंत और जडेजा के साथ रनिंग करने का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे ग्रुप कंडिशनिंग करना पसंद है। जब जडडू (रवींद्र जडेजा) ग्रुप में हों तो, उसे पीछे करना लगभग नामुमकिन है।’
टेस्ट चैंपियनशिप में अजेय है भारत
भारत ने बांग्लादेश को सीरीज में हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पर अपनी स्थिति मजबूत की। इस जीत के बाद भारत के 360 अंक हो गए हैं। भारत ने नौ टीमों की इस चैंपियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है। पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
Source: Sports