यकीनन कंगना ने अपनी इस फिल्म के लिए, अपने इस किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत की है। कंगना ने मीडिया से बातचीत में अपने इस ट्रांसफॉर्मेंशन और स्ट्रगल को लेकर कुछ बातें भी कीं। कंगना ने बताया कि उन्होंने अपने इस रोल के लिए 6 किलो वजन बढ़ाया है।
उन्होंने अचानक अपने वजन बढ़ने की वजह पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए भरी हुई सी दिखने की जरूरत थी और खासकर बेली और थाई के आसपास और चूंकि कंगना लंबी और काफी दुबली हैं इसलिए उन्होंने हॉर्मोन की दवाइयों की हल्की डोज़ लीं ताकि वह डिफरेंट दिख सकें। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए वजन बढ़ाने वाली चीजें भी खाना शुरू कर दिया।
कंगना ने इसके आगे बताया कि उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप करने वाले जैसन कॉलिन्स से मदद भी ली ताकि उनका चेहरा भरा सा दिखे। शरीर के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग पैड्स का इस्तेमाल किया गया। विजय द्वारा निर्देशित ‘थलाइवी’ एक साथ तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिन्दी में तैयार हो रही है। यह अगले साल 26 जून को रिलीज़ होगी।
Source: Entertainment