हैरान कर रही 122 साल पुरानी 'ग्रेटा' की तस्वीर!

121 साल पुरानी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर कई तरह के चुटकुले भी चल रहे हैं। इनमें से कई में कहा गया है कि एक हैं और ‘सेव द प्लैनेट’ मिशन पर आई हैं। यह तस्वीर 1898 की है, जिसमें तीन बच्चे कनाडा की खदान में काम कर रहे हैं। इनमें एक लड़की एक टोपी के साथ दिखाई दे रही है, जिसकी शक्ल 16 साल की क्लाइमेट चेंट कार्यकर्ता से बहुत ज्यादा मिलती है।

एक ट्विटर यूजर सायमन बिन्स ने ट्विटर पर कमेंट किया कि मुझे थ्योरियों के बारे में नहीं पता, लेकिन ग्रेटा निश्चित तौर पर एक समय यात्री है। वास्तविक तस्वीर स्वीडिश-अमेरिकन फटॉग्रफर एरिक हेग ने ली है, जिन्होंने सोने की खुदाई करने वाले अभियानों में भाग लिया और साथ ही रोजमर्रा की तस्वीरें भी लीं। इसकी संभावनाएं हैं कि वह लड़की स्विडिश समुदाय का हिस्सा रही हो।

यह बात पहली बार 9 नवंबर को सामने आई, जब एक फेसबुक यूजर ने पैरानॉर्मल कम्युनिटी ग्रुप पर तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ लिखा गया, ‘120 साल पुरानी तस्वीर में पाई गई ग्रेटा थनबर्ग’। हालांकि कई लोगों ने इस फोटो में छेड़छाड़ की बात भी कही। एरिक हेग के स्पेशल कलेक्शन की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Source: International