तब से लेकर अभी तक आलिया और रणबीर में से किसी ने भी खुलकर यह नहीं बताया कि दोनों कब शादी करेंगे। लेकिन लगता है कि रणबीर की एक्स यानी दीपिका पादुकोण ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि उनकी शादी होने वाली है।
फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के साथ मौजूद थे। यहां विजय से पूछा गया था कि भारतीय सिनेमा में वह किन कलाकारों से सलाह लेना चाहेंगे। इसके जवाब में विजय ने कहा कि दीपिका और आलिया पर उनका क्रश था। लेकिन दीपिका की शादी हो चुकी है।
इसके बाद जैसे ही वह आलिया को लेकर बोलने लगे तभी दीपिका ने कहा कि अब उनकी शादी होने जा रही है। इस पर आलिया हैरान रह गईं और दीपिका से पूछ बैठीं कि आखिर उन्होंने ऐसे अचानक क्यों घोषणा की? इस पर दीपिका हंसने लगीं और कहा कि बस उन्होंने ऐसे ही कह दिया।
अब दीपिका भले ही अपनी स्टेटमेंट से बचती दिखी हों। लेकिन कहीं न कहीं उन्होंने साफ हिंट दे ही दिया कि आलिया जल्द ही शादी करने जा रही हैं। खैर, अब देखना यह होगा कि आलिया और रणबीर कब शादी करेंगे। फिलहाल तो दोनों अपने-अपने करियर में बिजी हैं।
जल्द ही वे अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। हाल ही में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान रणबीर के हाथों में चोट लगी हुई थी और उन्होंने स्लिंग पहना था।
Source: Entertainment