पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाली टीम इंडिया की भले हर जगह तारीफ हो रही हो। लेकिन इस टेस्ट मैच को एक दिन के लिए देखने आने वाले नॉर्वे के दिग्गज इससे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। इस टेस्ट मैच के लिए दिग्गज चेस खिलाड़ी मेग्नस कार्लसन को भी न्योता दिया गया था। कार्लसन यहां मैच के दूसरे दिन अपने चेस प्रतिद्वंद्वी विश्वनाथन आनंद के साथ बेल बजाने वाले विशिष्ट अतिथियों में भी शामिल थे। लेकिन कार्लसन को लगता है कि यह वाकया उनके लिए स्ट्यूपिड (वेवकूफ सरीखा) था।
कार्लसन इन दिनों टाटा स्टील रैपिड ऐंड ब्लिट्स चेस टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में ही थे। इसी टूर्नमेंट में विश्वनाथन आनंद भी हिस्सा ले रहे थे। दोनों खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेल बजाकर खेल शुरू होने की घोषणा करने का खास निमंत्रण मिला था।
कार्लसन ने अपने इस अनुभव के बारे में कहा, ‘वहां क्या हुआ, आनंद (विश्वनाथन आनंद) ने बेल बजाई और मैं वहां खड़ा था, मैं बेवकूफ लग रहा था। इस मैच को लेकर मेरा सार यही है। जब क्रिकेट की बात होगी, तो मुझे इस खेल के बारे में अभी बहुत कुछ सीखना होगा।’ कार्लसन ने यह बात एक अंग्रेजी अखबार द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में कही।
बाद में उन्होंने इस मैच के बारे में भी पूछा, ‘क्या यह मैच अभी जारी है या फिर खत्म हो गया?’ जब कार्लसन को यह बताया गया कि भारत ने यह मैच जीत लिया है। इस चेस खिलाड़ी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, ‘तो… अब वहां (मैच देखने) जाने का अब कोई चांस नहीं।’ कार्लसन क्रिकेट के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते इसलिए इस खेल में उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं है।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के अध्यक्ष पद संभालने वाले सौरभ गांगुली ने इस टेस्ट मैच को हर लिहाज से खास बनाने की कोशिश की। इस टेस्ट मैच को देखने के लिए मेहमान टीम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी खासतौर से भारत (कोलकाता) आई थीं। इसके साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को भी यहां इस ऐताहासिक मैच का निमंत्रण दिया गया था।
इसके अलावा खेल जगत की अन्य नैशनल और इंटरनैशनल हस्तियों को भी इस मैच के लिए आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर मैच के दूसरे दिन यह चेस के दिग्गज खिलाड़ी मेग्नस कार्लसन भी मौजूद थे।
Source: Sports