देश के स्टार रेसलर ने रविवार को से सगाई कर ली। संगीता महावीर फोगाट की छोटी बेटी हैं। सगाई का यह कार्यक्रम सोनीपत में स्थित बजरंग के घर पर एक सादे समारोह के रूप में हुआ। इस कार्यक्रम में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल थे। खबरों के मुताबिक दोनों पहलवान ओलिंपिक के बाद शादी के बंधन में बंधेंगे।
सगाई कार्यक्रम में संगीता के पिता महावीर फोगाट संग उनकी पत्नी और उनकी दोनों बेटियां ऋतु और बबीता भी मौजूद थीं। फोगाट दंपती ने बजरंग को यहां आशीर्वाद दिया। दोनों परिवारों ने यहां सामान्य रीति-रिवाज के अनुसार यहां सगाई की यह रस्म की। बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने महावीर फोगाट और उनके परिवार का स्वागत कर इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
सोशल मीडिया पर बजरंग की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। सगाई समारोह पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चार के दौरान महावीर फोगाट ने बजरंग का तिलक कर संगीता का रिश्ता औपचारिक तौर पर तय कर दिया।
बता दें 25 वर्षीय बजरंग 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में रेसलर हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसके अलावा वह एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक-एक गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने दो बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
Source: Sports