सौरभ गांगुली और उनकी बेटी सना के बीच इंस्टाग्राम पर हुई मजाकिया बहस

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष ने रविवार को पिंक बॉल टेस्ट में भारत की जीत के बाद पर एक फोटो ट्वीट किया। भारत ने बांग्लादेश को ईडन में पारी और 46 रनों से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।

गांगुली ने इससे जुड़ी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। गांगुली के फोटो पोस्ट करते ही उनकी बेटी ने इस पर कॉमेंट किया, ‘क्या है जो आपको पसंद नहीं है।’ गांगुली ने भी मजाकिया जवाब दिया और सना को ‘बात न मानने वाली कहा।’ उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, ‘यही कि तुम मेरी बात नहीं मानती ‘

सना ने एक बार फिर अपने पिता की पोस्ट पर ‘करारा’ जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘आपसे सीख रही हूं।’ सना ने इसके साथ एक लाफिंग इमोजी भी बनाई।

गांगुली ने अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभाला था। उन्होंने इसके बाद कोलकाता में पिंक बॉल टेस्ट करवाने में अहम भूमिका निभाई। गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कोलकाता में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी किया। गांगुली ने इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता दिया।

Source: Sports