छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी की मांग पर लगेंगे ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन डेस्क

अम्बिकापुर– सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के परीक्षा शुल्क के साथ साथ अप्रत्याशित रूप से जी एस टी एवं कॉन्वेनियंस शुल्क वसूल किया जा रहा है। इसमें ऑनलाईन फॉर्म भरने वालो की चांदी चल रही है। छात्रों के परीक्षा शुल्क के साथ ही फॉर्म भरने का शुल्क भी अलग लग रहा है।

एक तरफ तो केंद्र सरकार उच्च शिक्षा को अंतरष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कर रही है। वही राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश नंद कुमार जी भी छात्र हित में बड़ी बड़ी बाटे करते है फिर भी जी एस टी एवं कॉन्वेनियंस शुल्क के नाम पर छात्रों पर बोझ डाला जा रहा है।

तमाम तरह की समस्या के साथ विश्वविद्यालय के छात्रों से अतिरिक्त शुल्क वसूली करना गलत है। 3 दिन में समस्या के निपटान के अल्टीमेटम पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं।

जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी महाविद्यालयो को निर्देश जारी कर फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है। आज दिनांक को ही सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा जिससे छात्र अब अपने महाविद्यालय में ही ऑनलाईन फॉर्म भर सकेंगे तथा उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना नही पड़ेगा।

इस अवसर पर छ. ग. छात्र संगठन जोगी के सूरजपुर जिलाध्यक्ष कुन्दन विश्वकर्मा, सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा, अंकुश सिंह, लखनपुर ब्लॉक् अध्यछ सत्यम साहू, तहशीम अकरम , आशुतोष यादव प्रंजल शर्मा आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।