तापसी पन्नू बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। अपनी ऐक्टिंग के साथ-साथ वह अपने बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के सवाल हो या फिर ट्विटर पर ट्रोलर्स का मुंह बंद करना हो, तापसी अपने ऊपर उठने वाले सवालों का कड़ा जवाब देती हैं। एक बार फिर उनके ऐसे ही एक जवाब की खूब तारीफ हो रही है। इस बार उनका यह जवाब हिंदी भाषा से जुड़ा है।
तापसी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में बात कर रही थीं। यहां पर वह अंग्रेजी में बात कर रही थीं तभी एक किसी ने उन्हें बीच में रोककर कहा कि वह हिंदी में बात करें क्योंकि वह हिंदी फिल्म ऐक्ट्रेस हैं। इस पर तापसी ने कहा कि यहां कितने लोग हैं जो हिंदी समझ पाएंगे?
बता दें कि तापसी गोवा इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस को संबोधित कर रही थीं और वहां हिंदी समझने वाले कम लोग थे। जब उस व्यक्ति ने तापसी पर हिंदी बोलने का और जोर डाला तो तापसी ने कहा कि वह साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस भी हैं तो क्या उन्हें तमिल और तेलुगू में बात करना चाहिए।
तापसी का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर उनके जवाब के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है। इस विडियो के सामने आने
Source: Entertainment